एक मीम शेयर करने की सजा- पैर धुलवाए और वहीं पानी पीने को किया मजबूर...हैरान कर देगा पूरा मामला
Saturday, Oct 11, 2025-09:24 PM (IST)
दमोह : मध्य प्रदेश के दमोह जिले से एक शर्मनाक और चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक को पंचायत ने तुगलकी फरमान सुना दिया जिसे सुनकर हर की दंग रह गया। युवक का कसूर ये था कि उसने सोशल मीडिया पर मीम शेयर किया था हालांकि विवाद बढ़ते ही उसने डिलीट भी कर दिया था। युवक को गांव वालों ने पैर धोकर वही पानी पीने को मजबूर किया और समाज के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
AI से मीम बनाकर किया शेयर और भड़के गांववासी
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक का नाम परसोत्तम कुशवाहा है। उसने इंस्टाग्राम पर गांव के ही अन्नू पांडे का एक AI से बना मीम पोस्ट किया था, जिसमें अन्नू को जूते की माला पहने दिखाया गया था। मीम पोस्ट होते ही गांव में मामला तूल पकड़ गया। विवाद बढ़ता देख परसोत्तम ने 15 मिनट के भीतर पोस्ट डिलीट कर दी और सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग ली, लेकिन बात वहीं खत्म नहीं हुई।
पंचायत ने सुनाई सजा
गांव में पंचायत जैसी बैठक बुलाई गई, जिसमें अन्नू पांडे के समर्थन में कुछ लोगों ने इसे 'समस्त ब्राह्मण समाज का अपमान' बताया। इसके बाद पंचायत ने परसोत्तम को सजा सुनाई। उसे अन्नू पांडे के पैर धोकर वही पानी पीने के लिए कहा गया और 5100 रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया।
वीडियो हुआ वायरल, परिजन डरे-सहमे
घटना का वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश है। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि परसोत्तम को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया जा रहा है और गांव के कुछ लोग इस दौरान मौजूद हैं। पीड़ित परिवार ने अब तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की है। उनका कहना है कि वे डर के कारण कार्रवाई से बचना चाहते हैं।
पहले भी विवादों में रहा अन्नू पांडे
बताया जा रहा है कि सतरिया गांव में शराबबंदी लागू है और पहले अन्नू पांडे पर शराब बेचने के आरोप लगे थे। तब भी ग्राम सभा ने उसे 2100 रुपए जुर्माना और सार्वजनिक माफी की सजा दी थी। इसी घटना पर बने मीम को लेकर यह नया विवाद भड़क गया। फिलहाल, मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इसे इंसानियत और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बता रहे हैं। पुलिस प्रशासन अब इस मामले की वीडियो के आधार पर जांच में जुट गया है।

