सोशल मीडिया पर PM मोदी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा महंगा, दर्ज हुई FIR
Thursday, Aug 27, 2020-10:01 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया में डालने पर युवक के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। भाजयुमो कार्यकर्ता भूपेंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर हीरानगर थाने में यह मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने लवकुश बिहार कॉलोनी निवासी मिलिंद इंगले के खिलाफ सेक्शन 66 ए (बी)आईटी एक्ट, धारा 188 और 295 ए के तहत केस दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ़ोटो एडिट कर उस पर अभद्र टिप्पणी लिख सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया था। युवक ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खुद को इंदौर मुन्सिपल कॉर्पोरेशन का कर्मचारी बताया हैं। इस मामले को भी लेकर हीरा नगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।