बैंक में गिरवी रखे प्लाट पर बनाई बिल्डिंग, फ़्लैट बनाकर 50-50 लाख रूपए में बेचे, शातिर मां बेटे के खिलाप FIR दर्ज

Thursday, Dec 18, 2025-06:13 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने बैंक, फ्लैट खरीदारों और निवेशकों से करोड़ों की ठगी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। बैंक में गिरवी रखी जमीन पर अवैध रूप से बिल्डिंग बनाकर फ्लैट बेचने के आरोप में EOW ने आरोपी मुर्तजा और उसकी मां सलमा के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।

EOW अधिकारियों के अनुसार, वर्ष 2008 में मुर्तजा नामक व्यक्ति ने अपनी जमीन को बैंक में गिरवी रखकर करीब 75 लाख रुपये का लोन लिया था। लोन की राशि चुकाए बिना ही आरोपी ने उसी जमीन पर अवैध रूप से निर्माण कर 8 फ्लैट तैयार कर लिए और प्रत्येक फ्लैट को करीब 50-50 लाख रुपये में बेच दिया।

इस फर्जीवाड़े के चलते बैंक का करीब साढ़े चार करोड़ रुपये बकाया हो गया। चूंकि जमीन बैंक में गिरवी थी, इसलिए फ्लैट खरीदारों की रजिस्ट्री भी नहीं हो सकी। जब पीड़ितों को ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने EOW में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत की जांच के बाद EOW ने मामले को सही पाते हुए आरोपी मुर्तजा और उसकी मां सलमा के खिलाफ केस दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह सुनियोजित धोखाधड़ी का मामला है, जिसमें कई लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है। EOW ने संकेत दिए हैं कि मामले में जल्द ही दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है और आगे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Vikas Tiwari

Related News