रोहिणी का चंद्रशेखर पर वार, बोलीं - ब्राह्मण बेटियों से शादी की बात? पहले दलित बेटियों का सम्मान सीखो फर्जी अंबेडकरवादी…
Monday, Dec 08, 2025-06:31 PM (IST)
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर की डॉ. रोहिणी घावरी ने एक बार फिर यूपी के सांसद चंद्रशेखर आज़ाद पर गंभीर आरोप लगाते हुए नया विवाद खड़ा कर दिया है। दलित–ब्राह्मण बेटियों को लेकर चंद्रशेखर के हालिया बयान पर रोहिणी ने जोरदार विरोध जताया और कहा कि सांसद “भड़काऊ भाषण देकर समाज को गुमराह कर रहे हैं।”
रोहिणी का बड़ा आरोप— “मेरी इज्जत से खेला, अब ब्राह्मण बेटियों की बात!”
डॉ. रोहिणी ने अपनी पोस्ट में लिखा
मैं वाल्मीकियों की बेटी हूं… मेरा सार्वजनिक अपमान इसी जाटव नेता ने कराया। जब तुम दलित बेटियों की इज्जत नहीं बचा सके, तो ब्राह्मण बेटियों से शादी कर उनका क्या सम्मान करोगे?”
उन्होंने कहा —
“घर में सम्मान नहीं दे सकते और मंच से फर्जी अंबेडकरवादी बनकर बयान दे रहे हो।”
दतिया वाले बयान से भड़का मामला
5 दिसंबर को दतिया में चंद्रशेखर ने कहा था -
“हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा… रोटी-बेटी का संबंध जातिवाद तोड़ने का उपाय है।”
यही बयान आग में घी का काम कर गया और सोशल मीडिया पर भारी विरोध शुरू हो गया।
3 महीने पहले रोहिणी ने दी थी सुसाइड की धमकी
करीब तीन महीने पहले डॉ. रोहिणी ने X पर लगातार पोस्ट करते हुए चंद्रशेखर पर गंभीर आरोप लगाए थे और लिखा था -
“मेरा जीवन बर्बाद कर के खुशियां मना रहा है… आज तेरे नाम पर जहर खाऊंगी… मेरी लाश भारत मत लाना।”
उन्होंने पीएम मोदी और पीएमओ को भी टैग किया था।
सोशल मीडिया पर बढ़ा तनाव — बयानबाज़ी से और भड़की बहस
इस विवाद के बाद पूरा मामला राजनीतिक और सामाजिक रूप से गर्मा गया है। दलित–ब्राह्मण संबंधों पर दिए गए बयानों ने बहस को नया मोड़ दे दिया है।

