छोड़कर जा चुकी पत्नी का वियोग नहीं सह पाया पति! करवाचौथ की रात लगा ली फांसी, परिवार में मातम
Saturday, Oct 11, 2025-05:22 PM (IST)
सीहोर : करवाचौथ की रात जहां हर तरफ चांद का इंतजार था, पति अपनी पत्नियों के साथ करवा चौथ की रस्में निभाने में व्यस्थ थे, वहीं दूसरी ओर एक शख्स ने अपनी पत्नी के वियोग में मौत को गले लगा लिया। घटना मध्य प्रदेश के सीहोर जिले की है। जहां गणेश मंदिर रोड स्थित कॉलोनी में 35 वर्षीय धर्मेंद्र कुशवाह का शव फंदे से लटका मिला।
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से धर्मेंद्र और उसकी पत्नी के बीच घरेलू विवाद चल रहा था। मामला इतना बढ़ गया कि पत्नी दो बच्चों के साथ किसी अन्य व्यक्ति के पास चली गई थी। परिजनों के अनुसार, धर्मेंद्र ने इस मामले की पुलिस में शिकायत भी की थी, लेकिन कार्रवाई न होने से वह बेहद परेशान था।
करीबी लोगों का कहना है कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी और बच्चों से बहुत जुड़ा हुआ था। उनके चले जाने के बाद वह अंदर से टूट गया था। करवा चौथ जैसी रात, जब अन्य घरों में खुशियां और पूजा चल रही थीं, धर्मेंद्र ने उसी रात अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों की मानें तो धर्मेंद्र बहुत शांत और मिलनसार स्वभाव का व्यक्ति था। उसकी आत्महत्या की खबर से मोहल्ले में शोक का माहौल है।

