मैं हर विभाग का मंत्री हूं और सरकार सुचारु रूप से काम कर रही है -सीएम शिवराज

7/8/2020 4:37:31 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों उफान पर हैं। मंत्रिमंडल विस्तार के बाद देश भर की निगाहें विभागों के बंटवारे पर टिकी हुई है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्पष्ट कर दिया है कि विभागों के बंटवारे को लेकर कोई खींचतान नहीं है। बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों के वितरण में देरी क्यों हो रही है के सवाल पर शिवराज सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं हर विभाग का मंत्री हूं और सरकार सुचारू रूप से काम कर रही है। मंत्रिमंडल की कल(गुरुवार) को बैठक होने वाली है। सब कुछ कल ही होगा।

PunjabKesari

दरअसल कैबिनेट विस्तार के 6 दिन बीत जाने के बाद भी कौन सा मंत्रालय किसे दिया जाए ये तय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि विभागों के बंटवारे को लेकर सिंधिया खेमें और शिवराज सिंह के बीच कशमकश चल रही है। बताया जा रहा है कि जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने समर्थक पूर्व विधायकों को प्रमुख विभाग दिलाना चाहते हैं तो वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चाहते हैं कि मुख्य विभाग उनके करीबी नेताओं के पास रहें। वहीं बीजेपी में पहले से स्थापित चेहरों की नाराजगी दूर करना भी पार्टी के लिए बड़ी समस्या है। यही वजह है कि कैबिनेट में मंत्रिमंडल के बंटवारे को लेकर सभी की निगाहे इंतजार में हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News