पूर्व CM के शब्दों ने प्रदेश की राजनीति में लगाई आग, बोले-10 बार मरना पसंद, लेकिन मोदी जैसा नहीं बनूंगा

Tuesday, Dec 02, 2025-05:41 PM (IST)

(रायपुर):छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक बयान ने प्रदेश और देश की राजनीति में उबाल ला दिया है। इस बयान के बाद राजनीतिक वार-पलटवार भी शुरु हो गया है। दरअसल भूपेश बघेल ने कुछ ऐसा बोल दिया है जिससे बीजेपी और कांग्रेस में तलवारें खिंच गई है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, “मैं 10 बार मरना पसंद करूँगा, लेकिन मोदी जैसा नहीं बनूँगा।” इस बयान के वायरल होते ही प्रदेश में हलचल मच गई है। उनका यह बयान तेजी से वायरल हो गया है, भाजपा नेताओं ने इसे PM मोदी का अपमान बताया है और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

बघेल को कैबिनेट मंत्री नेताम का जवाब

 

PunjabKesari

पूर्व सीएम के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने पलटवार किया है।  नेताम ने कहा कि  “मोदी एक ईश्वरीय शक्ति हैं, कांग्रेसा उन्हें समझ ही नहीं पा रहे हैं। मोदी बनने के लिए करोड़ों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है और मोदी जैसा बनना संभव ही नहीं है

नेताम ने मोदी की शान में आगे कहा कि PM मोदी की कार्यशैली और नेतृत्व की वजह से भारत को वैश्विक राजनीति में एक मजबूत स्थान मिला है । करोड़ों लोगों का विश्वास उन्हीं के नेतृत्व से जुड़ा है। देश के करोड़ों लोगों का भरोसा मोदी है और मोदी के जैसे बनना कांग्रेस  के बस की बात भी नहीं है। लिहाजा भूपेश बघेल के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में वार-पलटवार का सिलसिला जारी हो गया है। बीजेपी नेता इसे पीएम मोगी का अपमान बता रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News