IAS ऑफिसर ने शेयर किया दोस्ती का वीडियो, बच्चों की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी
Saturday, Jul 02, 2022-04:21 PM (IST)

रायपुर: देश के कई हिस्सों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। कई जगह तो झमाझम बारिश से बाढ़ की स्थिति बन गई है वहीं कहीं कहीं रिम झिम बारिश का दौर जारी है। किसी के लिए बरसात खुशहाली तो किसी के लिए परेशानी का सबब बन रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बारिश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ स्कूली बच्चें दिख रहे हैं जो आपका दिल जीत लेंगे। बच्चों की मासूमियत देख हर कोई तारीफ कर रहा है और बदलते हालातों में रिश्तों के बदलते मायनों में यह वीडियो दोस्ती का एक अच्छा उदाहरण है।
दोस्त.❤️ pic.twitter.com/JvbjRurKO5
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 2, 2022
इस वीडियो को यो छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने शेयर किया है। वीडियो में हल्की-हल्की बारिश में स्कूली बच्चों का एक झुंड जाता नजर आ रहा है। उन सबके पास एक ही छाता है और सबके सब उसी के नीचे बारिश से बचने की कोशिश करते जा रहे हैं। वीडियो देखकर लोगों का बच्चों की मासूमियत पर मन मोह जा रहा है।