IAS संतोष वर्मा के ताजा बयान पर भड़कीं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया, कहा- तो फिर भारत में महाभारत होगी

Wednesday, Dec 10, 2025-04:59 PM (IST)

भोपाल : विवादों से घिरे ब्राह्मण बेटियों पर विवादित बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा का एक और बयान सामने आया है। जहां कांग्रेस-भाजपा, सामाजिक संगठनों ने उनके पहले बयान के खिलाफ आक्रोश अभी शांत भी नहीं हुआ था कि दूसरे बयान ने आग में घी डालने का काम किया है। इसी बीच महाकुंभ वायरल साध्वी और सनातनी प्रचारक हर्षा रिछारिया IAS संतोष वर्मा के खिलाफ उतर आई है। उन्होंने संतोष वर्मा के पहले और दूसरे दोनों बयानों पर जमकर हमला किया है। हर्षा ने कहा कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा, काली और खप्परधारी निकले। फिर इसी भारत में महाभारत होगी। बात हमारे स्वाभिमान, मान-सम्मान की होगी तो आखिरी तक हम लड़ने को तैयार हैं।

ये था पहला बयान

आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।

PunjabKesari

ये है दूसरा वीडियो

ताजा वीडियो में आईएएस संतोष वर्मा कहते सुनाई दे रहे हैं कि ‘कितने संतोष वर्मा को तुम मारोगे, कितने संतोष वर्मा को जलाओगे, कितने संतोष वर्मा को निगल जाओगे, क्योंकि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा’ कहते सुनाई दे रहे हैं। आईएएस संतोष का वीडियो सामने आने के बाद एक बार फिर मध्य प्रदेश की सामाजिक संगठनों में बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।

क्या संतोष वर्मा के घर बेटी नहीं?

हर्षा रिछारिया ने IAS संतोष वर्मा के ताजा वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा कि संतोष वर्मा कह रहे हैं कि हर घर से संतोष वर्मा निकलेगा। मतलब ये चाहते हैं कि हर घर से ऐसी घटिया मानसिकता का व्यक्ति निकले। हर्षा ने कहा कि तो फिर हम भी चाहते हैं कि हर ब्राह्मण परिवार से दुर्गा निकले, काली और खप्परधारी निकले। फिर भारत में महाभारत होगी। जब बात हमारे स्वाभिमान की होगी, बात हमारे मान सम्मान की होगी तो आखिरी तक हम लड़ने को तैयार हैं।

हर्षा रिछारिया ने संतोष वर्मा पर भड़कते हुए कहा कि ऐसी मानसिकता का व्यक्ति समाज को क्या दिशा दिखाएगा? उन्होंने कहा कि उनके समाज को संतोष वर्मा के खिलाफ खड़ा होना चाहिए लेकिन उनके समाज के कर्ताधर्ता रावण संतोष वर्मा के पक्ष में है। ये कितनी घटिया सोच है। समाज में क्या संदेश देना चाहा हैं, समझ में नहीं आ रहा है। हर्षा ने कहा कि बेटी किसी भी जाति, धर्म या परिवार की हो…बेटी तो बेटी होती है...क्या संतोष वर्मा के घर में बेटी नहीं है। बेटियों पर टिप्पणी कर गर्व महसूस कैसे कर रहे हैं ? कौन सी दिशा दिखाने का प्रयास किया जा रहा है ? आप भले आज अलग हो गए, लेकिन हो तो हिंदू ही। आपके अंदर अब भी सनातनी खून दौड़ रहा है, लेकिन आपने लालच में खुद को बांट लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News