IAS संतोष वर्मा ने विवादित बयान को लेकर मांगी माफी, जानें क्या कहा...
Tuesday, Nov 25, 2025-03:23 PM (IST)
भोपाल: ब्राह्मण बेटियों पर दिए बयान को लेकर विवादों से घिरे अजाक्स राज्य अध्यक्ष और आईएएस संतोष वर्मा ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि, उनकी टिप्पणी की गलत और विकृत तरीके से प्रस्तुत किया गया। आईएएस अफसर ने कहा कि उनका कभी भी किसी समुदाय या धर्म का अपमान करने का इरादा नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं पूरी इमानदारी के साथ माफी मांगता हूं।
#WATCH | Bhopal, Madhya Pradesh: On his alleged controversial statement, State President of Anusuchit Jati-Janjati Adhikari Karmachari Sangh (AJJAKS) & IAS officer, Santosh Verma says, "My aim was not to create a political uproar. At a meeting of the state unit of AJJAKS, one… pic.twitter.com/MOsnriPMGF
— ANI (@ANI) November 25, 2025
उन्होंने कहा, “अगर मेरे शब्दों से किसी व्यक्ति या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं ईमानदारी से माफी मांगता हूं। कुछ लोगों ने मेरे द्वारा कही गई बातों का केवल एक हिस्सा ही प्रचारित किया। जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी है, उन्होंने मेरे भाषण से केवल एक पंक्ति ली है।”
ये था बयान
बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के विवादित बयान प्रदेश और देश में सनसनी मचा दी है। संतोष वर्मा ने कहा है कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया है।
IAS संतोष वर्मा ने दिया स्पष्टीकरण
वहीं दूसरी ओर संतोष वर्मा ने अपने बयान को लेकर कहा है कि उनके बयान को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा बयान सुनेंगे तो मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। संतोष वर्मा ने कहा है कि कुछ लोग कहते हैं कि कोई दलित परिवार से कोई IAS बन जाए तो फिर उस परिवार को आरक्षण नहीं मिलता चाहिए। लेकिन मैं कहता हूं कि मुझ जैसे कोई दलित के बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान करे या शादी करे तब आरक्षण खत्म होना चाहिए।

