Hello...’ मैं DSP बोल रहा हूं, तुम Crome पर अश्लील वीडियो देखते हो...’ डरे सहमे युवक ने काट लिया गला

Monday, Mar 03, 2025-12:31 PM (IST)

बैतूल (रामकिशोर पवार) : मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक युवक ने फर्जी डीएसपी की कॉल से डरकर अपना गला काट लिया। घायल युवक को पहले एमपीईबी अस्पताल और फिर बैतूल जिला अस्पताल रेफर किया गया है और हालत गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक,  बैतूल के सारणी के सुनील गावस्कर वार्ड के मांग मोहल्ले निवासी राजा सूरे को फोन पर एक व्यक्ति ने खुद को डीएसपी बताते हुए धमकी दी। कॉलर ने कहा कि उसने ऑनलाइन क्रोम पर कुछ अश्लील देखा है और इस मामले में केस दर्ज हो गया है। उसने युवक को बचने के लिए 20 हजार रुपए की व्यवस्था करने के लिए कहा, नहीं तो पुलिस उसे पकड़ने आ रही है।

युवक ने अपने दोस्तों से पैसों की मदद मांगी, लेकिन इतनी बड़ी रकम जल्द नहीं मिल पाई। डर के मारे वह बाथरूम में गया और ब्लेड से अपना गला काट लिया। गिरने की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और उन्हें तुरंत पावर जनरेटिंग कंपनी के अस्पताल में भर्ती कराया प्राथमिक उपचार के बाद उसे बैतूल रेफर कर दिया गया था। परंतु युवक की हालत अधिक गंभीर होने के कारण बैतूल जिला अस्पताल से उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है।

PunjabKesari

पुलिस अधिक्षक निश्चल झारिया  ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसी फर्जी कॉल से न डरें। किसी भी समस्या के लिए सीधे पुलिस से संपर्क करें। पुलिस साइबर ठगी के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News