शादी तुमसे ही करूंगा, ये कहके मुंहबोले भाई ने कई बार बनाए संबंध, Video भी बनाया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Tuesday, Sep 23, 2025-06:29 PM (IST)

ग्वालियर: जिले में एक 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी पवन कुशवाह, जो किशोरी का रिश्तेदार है, ने कथित तौर पर उसके साथ जबरदस्ती की और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान किशोरी ने अपनी मां को आपबीती सुनाई और थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, किशोरी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती है और पिछले दो साल से पवन को जानती थी, जो उसके घर आता-जाता था। पवन ने किशोरी से प्यार और शादी की बात कही, लेकिन किशोरी ने उम्र और रिश्ते का हवाला देकर मना कर दिया। इसके बावजूद, 2023 में एक शादी समारोह के दौरान पवन ने बहाने से किशोरी को सुनसान मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए। 2024 में शिवरात्रि के मौके पर उसने फिर धूमेश्वर मंदिर के बहाने किशोरी को जंगल में ले जाकर दोबारा जबरदस्ती की।
जब किशोरी ने पवन से मिलना बंद किया, तो उसने फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। परेशान किशोरी ने अपनी मां को पूरी बात बताई और थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चक किशनपुर गांव में आरोपी के जीजा के घर से पवन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है और आरोपी से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया है।