पत्नी ने चप्पल खोलकर सरेआम पीटा ASI पति, दूसरी महिला के साथ देखते ही टूटा सब्र का बांध, देखते रहे पुलिस वाले भी

Thursday, Nov 20, 2025-11:31 PM (IST)

(सतना): जिला सतना से बवाल का जबरदस्त मामला सामने आय़ा है। एक ASI को उसकी बीवी ने सरेआम चप्पलों से पीट दिया। इस पिटाई से जिला अस्पताल परिसर में सनसनी फैल गई। दरअसल पत्नी ने एएसआई पति को दूसरी महिला के साथ देख लिया और देखते ही आगबबूला हो गई। आव देखा न ताव चप्पलों से बरसात कर दी। देखने वालों का भी हूजूम उमड़ गया। किसी को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर ये घमासान किस बात को लेकर हो गया।

छह महीने से न तो घर आ रहा है पति  न ही खर्चा दे रहा-पत्नी

 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक एएसआई पुलिस लाइन में पदस्थ है, पत्नी का आरोप लगाया है कि पति पिछले छह महीने से न तो घर आ रहा है, न ही खर्चा दे रहा है एएसआई रामायण एक महिला और  उसकी रिश्तेदार के साथ जिला अस्पताल में थे, इसी दौरान पत्नी वहां पहुंच गईं। महिला के साथ देखकर पत्नी का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया। उसने चप्पल खोलकर ASI पति की पिटाई शुरु कर दी।इस हंगामे के दौरान चौकी में मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी भी कुछ नहीं कर पाए।

काफी देर तक मचा रहा घमासान

जब काफी देर तक घमासान होता रहा तो लोगों ने मामले को शांत कराया। दोनों पक्षों को समझाइश देकर सतना कोतवाली थाने भेजा। एएसआई के बेटे का कहना है कि वो मां के साथ बाजार आया था, लेकिन  इसी दौरान स्टेशन रोड पर उसने पिता को कार में एक महिला और बच्चे के साथ जाते हुए देखा। लिहाजा टीआइ ने इसे घरेलू विवाद बताया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News