इंदौर: 16वीं मंजिल से कूदी BBA की छात्रा, आत्महत्या से फैली सनसनी
Thursday, Apr 11, 2024-07:32 PM (IST)
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में गुरुवार शाम एक कॉलेज छात्रा ने मल्टी बिल्डिंग की 16वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा प्रेस्टीज कॉलेज में बीबीए थर्ड ईयर की छात्रा है। घटना लसूड़िया थाना इलाके के पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप में इस घटना के बाद से दशहत का माहौल है। पुलिस टीम जांच में जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि इंदौर के स्कीम 54 स्थित कासाबेला होस्टल में रहने वाली मुस्कान अग्रवाल (24) गुरुवार को किसी परिचित से मिलने पिनेकल ड्रीम्स टाउनशिप पहुंची थी, जहां गार्ड में उसे हाराइज मल्टी में घुसने नहीं दिया था। लेकिन छात्रा ने पीछे से घुस कर मल्टी के 16वें फ्लोर से अचानक छलांग लगा दी।
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। लोगों से पूछताछ में पता चला कि सुसाइड करने वाली मुस्कान जुलवानिया के पास कोठी गांव की रहने वाली थी और वह इंदौर के प्रेस्टिज कॉलेज से पढ़ाई करती थी। वह थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी। पिता बड़वानी में किराना व्यापारी हैं।