जीतू पटवारी ने इंदौर मामले में सरकार को दी कड़ी चेतावनी, 11 तारीख के लिए कर दी बड़ी घोषणा

Saturday, Jan 03, 2026-03:43 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी से हो रही मौतों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। 15 से ज्यादा मौतों की जानकारी सामने आई है हालांकि आधिकारिक पुष्टि 6 की हुई है। भागीरथपुरा में हुई इस त्रासदी ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इंदौर के दो बीजेपी नेताओं जिनमें नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री और स्थानीय विधायक कैलाश विजयवर्गीय और इंदौर मेयर पुष्यमित्र भार्गव की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बड़ी मांग रखते हुए सरकार को कड़ी चेतावनी दी है।

जीतू पटवारी ने दो टूक कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को कैलाश विजयवर्गीय से इस्तीफा लेना चाहिए। जीतू पटवारी ने कहा कि विजयवर्गीय सीएम मोहन की रीढ़ की हड्डी है। मोहन यादव को तुरंत एक्शन लेते हुए विजयवर्गीय को बर्खास्त करना चाहिए, उनसे इस्तीफा लेना चाहिए।

जीतू पटवारी ने कहा कि कुछ अधिकारियों के ट्रांसफर करने से उनका मुआवजा नहीं मिलता है। सिस्टम का फेलियर है। करप्शन उसका मूल हथियार है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन लोगों की ठेकेदारों में हिस्सेदारी है, वे सब भारतीय जनता पार्टी के नेता है। मेयर, निगमायुक्त को जो संबंधित लोग हैं, उनपर गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज होना चाहिए। मंत्री से इस्तीफा लेना चाहिए।

जीतू ने आगे कहा कि मामले में लीपापोती करके, 2 लाख का मुआवजा देकर 16 मौतों का हिसाब नहीं किया जा सकता। ये अन्याय है। कांग्रेस पार्टी 11 तारीख को इसके खिलाफ इंदौर में पूरे प्रदेश स्तर का विरोध प्रदर्शन करेगी।

जीतू ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि 11 तारीफ से पहले कैलाश विजयवर्गीय का इस्तीफा नहीं हुआ तो वे हजारों लोगों के साथ मां अहिल्या की नगरी में सरकार को मजबूर करेगी कि जिस मंत्री का दायित्व था उसके कारण 16-16 लोगों की मौत हुई, उसका इस्तीफा होना चाहिए। महापौर के खिलाफ मामला दर्ज होना चाहिए अन्यथा पूरे प्रदेश की कांग्रेस 11 तारीफ को बड़ा आंदोलन करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News