इमरती देवी के विरोध में उतरा जैन समाज, कहा- मांसाहार से संस्कार बिगाड़ रहीं मंत्री

9/5/2020 1:00:32 PM

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की आंगनबाड़ी के बच्चों को अंडा बांटने की योजना लागू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। मंत्री की घोषणा के बाद जैन समाज इसके विरोध में आ गया है। जैन समाज का कहना है कि शाकाहार बच्चों में अच्छे संस्कार देता है लेकिन मंत्री जी बचपन से ही बच्चों को मांसाहार खिलाकर उनके संस्कार खराब करना चाहती हैं।

PunjabKesari

जैन समाज के प्रवक्ता ने कहा कि आंगनबाड़ी में सभी समाज के बच्चे पढ़ते हैं। इसलिए कोई भी योजना सभी का ध्यान रखते हुए लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जैन समाज के संत भी हमेशा से शाकाहार की बात करते हैं। इसलिए यदि अंडा दिया जाएगा तो इसका विरोध किया जायेगा।/

PunjabKesari

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडा परोसने की योजना शुरु करने जा रही है। उनका मानना है कि अंडों से बच्चों में कुपोषण दूर होगा। हालांकि विरोध होने पर उन्होंने यह भी कहा कि जो बच्चे अंडे नहीं खाते उन्हें फल दिए जाएंगे। वहीं बीजेपी के विरोध पर भी उन्होंने दोहराया कि पार्टी में कोई विरोध करता है तो मुझे फर्क नहीं पड़ता।

PunjabKesari

गुरुवार को जयविलास पैलेस में मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा था, ''कमलनाथ सरकार थी तब भी कहा था की आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अंडे परोसे जाएंगे, आज बीजेपी सरकार है तब भी कह रही हूं, कुपोषण खत्म करने के लिए जिस चीज की आवश्यकता होगी वह बच्चों को परोसा जाएगा।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News