UP पुलिस ने की राहुल गांधी से धक्का मुक्की, जीतू पटवारी बोले- हमनें लाठी गोली भी झेली है

Thursday, Oct 01, 2020-05:40 PM (IST)

भोपाल: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यूपी पुलिस द्वारा धक्का मुक्की व गिरफ्तारी का वीडियो सामने आने के बाद पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मोदी व योगी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि योगी और मोदी सरकार देश की बेटियों के लिए उठ रही आवाज को यूं दबा नहीं सकती। जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कांग्रेस का इतिहास न्याय के लिए सीने पर लाठी-गोली झेलने का रहा है..। मोदी और योगी जी वो आवाज जो बेटियों के न्याय के लिए उठ रही है उसे दबा नहीं सकते है..।
PunjabKesari

दरअसल, हाथरस गैंगरेप पीड़िता के परिवार से मिलने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले यूपी पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की थी। पुलिस की धक्का-मुक्की से राहुल गांधी संभल नहीं पाए और वह गिर गए। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मैं सिर्फ पीड़ित परिवार से मिलना चाहता हूं। ये लोग मुझे जाने से रोक नहीं पाएंगे। पुलिस ने हमें धक्के मारकर गिराया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News