दो गुटों में बंटी कांग्रेस, सिंधिया ने कहा- अनुच्छेद 370 को हटाने का फैसला देशहित में

8/6/2019 7:50:04 PM

भोपाल: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद हटाने के मामले में कांग्रेस दो गुटों में बंट चुकी है। कांग्रेस के कई बड़े नेता जहां संसद में मोदी सरकार के इस फैसले का गला फाड़ कर विरोध कर रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी के सबसे करीबियों में से एक ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मोदी सरकार के इस फैसले का समर्थन किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘मैं जम्मू कश्मीर-लद्दाख और भारत में इसके पूर्ण एकीकरण पर उठाए गए कदम का समर्थन करता हूं। बेहतर होता अगर संवैधानिक प्रक्रिया का पालन किया गया होता। तब कोई सवाल नहीं उठाया जा सकता था। फिर भी, यह हमारे देश के हित में है और इसका समर्थन करता हूं'

 

 

हालांकि सिंधिया से पहले भी मिलिंद देवड़ा औऱ दीपेंद्र हुड्डा जैसे नेताओं ने भी जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने का समर्थन कर चुके हैं। हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘'मेरी व्यक्तिगत राय रही है कि 21वीं सदी में अनुच्छेद 370 का औचित्य नहीं है और इसको हटना चाहिए। ऐसा सिर्फ देश की अखंडता के लिए ही नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर जो हमारे देश का अभिन्न अंग है, उसके भी हित में है। अब सरकार की यह जिम्मेदारी है कि इसका क्रियान्वयन शांति और विश्वास के वातावरण में हो'

 


PunjabKesari

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिय का बयान उस वक्त आया है जब कांग्रेस के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं के सुर मोदी सरकार के फैसले के विरोध में है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News