सिंधिया की मेहमाननवाजी से कैलाश को परहेज ! कांग्रेस बोली- यह MPCA की लड़ाई

Tuesday, Aug 18, 2020-03:01 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का मध्य प्रदेश दौरा भले ही राजनीतिक नजरिए से अपना महत्व रखता हो लेकिन इस यात्रा दौरान इंदौर आकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से मुलाकात न होना कई सवाल को भी जन्म देता है। पार्टी में तो सिंधिया की एंट्री हो गई लेकिन भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जिनका सिंधिया से बहुत पुराना राजनीतिक द्वेष था वे उन्हें अपना पाए हैं? क्योंकि सिंधिया का इंदौर आना और पूर्व सांसद लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन एवं कैलाश विजयवर्गीय के घर जाना उनके कार्यक्रम का हिस्सा था। लेकिन मेहमान के घर आने से पहले ही कैलाश विजयवर्गीय कलकत्ता रवाना हो गए। इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने अपने ट्विटर पर सिंधिया पर तंज कसते हुए सवाल खड़े किए हैं।

PunjabKesari

नरेंद्र सलूजा ने ट्विटर पर सिंधिया के स्वागत को लेकर टिप्पणी करते हुए लिखा कि सिंधिया के बराबर में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पुत्र और विधानसभा 3 के विधायक आकाश विजयवर्गीय पोट्रेट में उनके साथ खड़ा कर दिया। लेकिन जब घर में उनके स्वागत की बात हुई तो खुद विजयवर्गीय कोलकाता के लिए रवाना हो गए।


PunjabKesari

वहीं एक अन्य ट्वीट कर सलूजा ने महाराज पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसा झटका दिया कि चेहरे का नूर पूरा उड़ा दिया। कहां सिधिया शाही तरीके से ठाट से बैठकर भोजन करते थे और कहां उन्हें कार्यकर्ताओं के साथ आम आदमी की तरह भोजन कराया गया।

PunjabKesari

हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खास माने जाने वाले नरेंद्र सलूजा जब तक सत्ता में कांग्रेसी तब तक थी मीडिया में नजर आ रहे थे सरकार के जाते ही इनकी भी दुकान मंगल हो गई है हो सकता है कैलाश विजयवर्गीय सिंधिया को लेकर बातें करने से इनका वकार भी कुछ ऊंचा उड़ जाए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News