भूत पिशाच निकट नहीं आवे...राक्षस कैसे जा सकते हैं... न्योता ठुकराने पर कालीचरण महाराज का कांग्रेस पर कटाक्ष
Wednesday, Jan 17, 2024-12:06 PM (IST)
रायपुर(सत्येंद्र शर्मा): कांग्रेस ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जाने से मना कर दिया है। इसे लेकर यहां राजनीतिक बयानबाजी हो रही है, वहीं धर्मगुरु भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस के अयोध्या न जाने को लेकर कालीचरण महाराज का बड़ा बयान सामने आया है। कालीचरण महाराज ने कांग्रेस को राक्षस बताया। कहा- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावें। जिन्होंने राम का ही विरोध कर दिया वो राक्षस है, राक्षस कैसे जाएंगे। भगवान के पास राक्षस जा नहीं सकते जहां हनुमान जी हैं।

कालीचरण महाराज के बयान पर कांग्रेस में सुशील आनंद शुक्ला ने आपत्ति जताते हुए कहा कि कालीचरण एक उदंड क़िस्म का व्यक्ति है। भारतीय जनता पार्टी को कालीचरण को तुरंत गिरफ़्तार करना चाहिए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में ग़लत बयानबाज़ी करने वाला और नाथूराम गोडसे की महिमा मंडन करने वाला व्यक्ति सरेआम घूम रहा है, मंच दिया जा रहा है। यह देश और प्रदेश का दुर्भाग्य है। बीजेपी को स्पष्ट करना चाहिए कि वह महात्मा गांधी के साथ खड़ी है या कालीचरण के साथ।

कांग्रेस के बयान पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन हो गई है और आज कांग्रेस और विपक्ष मोदी का सामना नहीं कर पा रहे हैं। ये मोदी का विरोध करते करते यह देश विरोध होने लगे हैं। जनता इनसे दूर जा चुकी है। कांग्रेस ख़ुद राम को काल्पनिक बता चुकी है।

