BF ने प्रेमिका को प्रेग्नेंट कर ठुकराया, फिर देने लगा धमकी, शादी से मुकरा तो पिता ने खत्म कर ली जिंदगी

Wednesday, Dec 03, 2025-08:27 PM (IST)

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना हुई। अपनी बेटी के साथ कार से घर लौट रहे एक पिता ने अचानक बीच रास्ते कार रोककर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिवारजन गुस्से में आ गए।

परिजनों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
परिजनों ने आत्महत्या का सीधे तौर पर पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार बताया। उनका कहना था कि मृतक ने दो महीने पहले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था, जो उसकी बेटी को धमका रहा था, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया। परिवार के अनुसार मृतक को आरोपी युवक की लगातार धमकियों के कारण भारी मानसिक तनाव हो गया था।

थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद परिजन शव को लेकर थाने पहुंचने निकले, तो पुलिस ने पहले ही बैरिकेडिंग कर थाने का रास्ता बंद कर दिया।  परिजन वहीं रुक गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन
सूचना मिलते ही कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। जिनमें पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा, वर्तमान विधायक संगीता सिन्हा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी... इन नेताओं ने भी पुलिस पर कार्रवाई में लापरवाही का आरोप लगाया और कहा कि दो महीनों में आरोपी की गिरफ्तारी न होना गंभीर चूक है। थाना प्रभारी ने सभी को आश्वस्त किया कि एक सप्ताह में आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News