फाइनेंस मैनेजर ने मौत को लगाया गले, सुसाइड में लड़की का जिक्र करके लिखा, यहां जिस पर भरोसा करो वही धोखा देता है, पिता से मांगी माफी

Tuesday, Dec 02, 2025-04:43 PM (IST)

(सतना): सतना से एक दिल को दुखाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक फाइनेंस मेनेजर ने आत्महत्या करके सनसनी फैला दी। इस दौरान मेनेजर ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें एक लडकी को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।

जानकारी के मुताबिक  ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में एक कंपनी में काम करने वाले मेनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में फाइसेंन मैनेजर ने अपने पिता से माफी भी मांगी और लिखा है कि दीपिका ने उसकी फीलिंग से खिलवाड़ किया, जिसकी वजह से वो अब कुछ और सोच नहीं पा रहा है। जान खत्म करने वाले शख्स  का नाम शिवमोहन सिंह था और वो रीवा के सगरा देवतालाब इलाका का रहने वाला था।

शिवमोहन फाइनेंस कंपनी में काम करते थे और रोज की तरह  अपने चेंबर में जाकर अंदर से दरवाजा लॉक कर लिया। शाम तक भी जब वो बाहर नहीं निकले तो दूसरे कर्मचारियों को शक हुआ। कर्मचारियों ने शिवमोहन को फोन किया, लेकिन फोन भी बंद था। कर्मचारियों तो कुछ अनहोनी की शंका हुई तो शिवमोहन के मामा को सूचना दी गई।   कमरे का  दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। शिवमोहन ने अपने मफलर से फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। मौके पर पुलिस पहुंची और जायजा लिया।

सुसाइड नोट में एक लड़की का किया है जिक्र

पुलिस का कहना है कि  मौके पर मिले सुसाइड नोट में निजी समस्याओं का जिक्र है। मैनेजर ने अपने सुसाइड नोट में एक लड़की का नाम लिखा है और कहा है कि  यहां जिस पर भरोसा करो वही धोखा देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News