बेटे की शादी का कार्ड बांटकर खुश होकर लौट रहा था पिता, अचानक तेज रफ्तार वाहन ने मारी टक्कर, दर्दनाक मौत

Thursday, Nov 27, 2025-12:56 PM (IST)

बड़वानी। (संदीप कुशवाह): जिले के पाटी थाना क्षेत्र में पाटी-बोकराटा रोड पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल सवार कैलाश, पिता शंकरलाल राठौड़, और रामु, पिता शिवजी राठौड़, की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों शादी की पत्रिका बांटकर घर लौट रहे थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

हादसा बुधवार देर रात बोकराटा के समीप बिजली ग्रिड के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, दोनों लोग बड़वानी की तरफ से मोटरसाइकिल से बोकराटा लौट रहे थे। तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को इतनी जोर से टक्कर मारी कि दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

PunjabKesari
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। पाटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शव पाटी अस्पताल में पहुंचाए। पुलिस ने मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारण और आरोपी वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है।

परिजनों ने बताया कि दोनों व्यक्ति रिश्तेदारों में शादी की पत्रिका बांटकर घर लौट रहे थे, तभी यह दुखद हादसा हुआ। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है और पुलिस आसपास तथा सड़क पर मिले साक्ष्यों के आधार पर वाहन की तलाश में जुटी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News