VIP शादी भी ‘साधारण’ अंदाज में: CM के बेटे 22 जोड़ों के साथ लेंगे फेरे
Wednesday, Nov 26, 2025-12:45 PM (IST)
उज्जैन। (विशाल ठाकुर): मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के सांवरा खेड़ी में 30 नवंबर को एक ऐतिहासिक और भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव भी इसी मंच पर खरगोन की डॉ. इशिता पटेल संग सात फेरे लेंगे।
इस आयोजन को राज्यभर में सामाजिक समरसता और परंपरा का अनूठा संदेश देने वाले कार्यक्रम के रूप में देखा जा रहा है।
बड़े स्तर पर तैयारियाँ
कार्यक्रम स्थल पर पाँच विशाल डोम तैयार किए जा रहे हैं, जहाँ कुल 22 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। सभी कन्याओं के लिए आवश्यक उपहार और सामग्री का संपूर्ण प्रबंध मुख्यमंत्री के परिवार द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में होंगी खास हस्तियाँ
राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मंत्रिमंडल के कई सदस्य और अनेक विशिष्ट अतिथि इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। सीएम की बहन कलावती यादव ने बताया कि इस आयोजन से सीधे 44 परिवारों को लाभ मिलेगा।
विविध समाज वर्गों की भागीदारी
विवाह में शामिल 22 जोड़ों में–
* 12 अन्य पिछड़ा वर्ग
* 6 सामान्य वर्ग
* 4 अनुसूचित जाति
वहीं 21 कन्याओं में–
* 14 ओबीसी
* 4 सामान्य
* 5 एससी
* 1 एसटी
यह विविधता सम्मेलन को सामाजिक एकता का वास्तविक उदाहरण बनाती है।
रिश्तों से जुड़ी खास बात
डॉ. अभिमन्यु भोपाल के एलएनसीटी मेडिकल कॉलेज में एम.एस. कर रहे हैं, जबकि डॉ. इशिता पोस्ट ग्रेजुएशन कर रही हैं। दोनों परिवार पहले से रिश्तेदारी में जुड़े हैं—सीएम की बेटी आकांक्षा, दूल्हन पक्ष के दिनेश यादव परिवार में बहू हैं। इसके अलावा पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव, दूल्हन पक्ष से रिश्ते में मामा के बेटे हैं।
सामाजिक समरसता का संदेश
उज्जैन का यह सामूहिक विवाह सम्मेलन न केवल 22 जोड़ों को नई जिंदगी की शुरुआत देगा, बल्कि समाज में एकता, सहकार और परंपरागत मूल्यों को भी मजबूत करेगा।

