MP के इस जिले में बड़ा कांड, तीसरी मंजिल से अचानक गिरकर महिला नायब तहसीलदार की दर्दनाक मौत
Tuesday, Nov 25, 2025-08:23 PM (IST)
(विदिशा): विदिशा जिला से एक बड़ी और दुखभरी खबर निकलकर सामने आ रही है। नायब तहसीलदार की मौत होने से सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक नायब तहसील कविता कड़ेला की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत की खबर है। हालांकि आनन-फानन में उनको अस्पताल में भर्ती कराया है लेकिन जान नहीं बचाई सकी।
सरकारी आवास की तीसरी मंजिल की छत पर थी नायब तहसीलदार
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला सांची रोड स्थित राजस्व परिसर की है। नायब तहसीलदार कविता अपने सरकारी आवास की तीसरी मंजिल की छत पर थी, लेकिन इसी दौरान वह नीचे गिर गईं। हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या या कुछ और अभी साफ नहीं
हालांकि अभी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही साफ होगा कि ये आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और कहानी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और मौके का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने राजस्व परिसर को सील कर आगे की तफ्तीश शुरु कर दी है। इस घटना के बाद हड़कंप है।

