मां के सामने दबंगों ने बेटे के मुंह पर की पेशाब, बेरहमी से पीटकर किया अधमरा, कटनी जिले का है मामला

Friday, Oct 17, 2025-05:23 PM (IST)

कटनी: मध्य प्रदेश के कटनी जिले के स्लिमानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में अवैध खनन का विरोध करने वाले दलित युवक राजकुमार चौधरी (36) के साथ गंभीर अमानवीय और जातिगत उत्पीड़न की घटना सामने आई है। पीड़ित ने बताया कि 13 अक्टूबर 2025 की शाम वह अपनी मां मुन्नी बाई चौधरी के साथ घर लौट रहे थे, तभी गांव के पास मुक्तिधाम के समीप सरपंच रामानुज पांडेय, उनके पुत्र पवन पांडेय, भतीजे सतीश पांडेय और अन्य ने उन्हें रोक लिया। आरोप है कि सभी ने मिलकर राजकुमार पर लात-घूंसे और लोहे की रॉड से हमला किया।

अमानवीय बर्बरता
राजकुमार ने बताया कि पिटाई के दौरान पवन पांडेय ने उनके मुंह पर मूत्र त्याग कर इंसानियत की सारी हदें पार कर दी। बीच-बचाव के लिए आई उनकी मां को भी बाल पकड़कर घसीटा गया और जातिसूचक अपशब्द कहे गए। आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई तो उन्हें मारकर गाड़ देंगे।

इलाज और रिपोर्ट
गंभीर रूप से घायल राजकुमार को जिला चिकित्सालय कटनी में भर्ती कराया गया, जहां तीन दिन तक इलाज किया गया। इलाज के बाद उन्होंने अपनी मां के साथ सीधे एसपी कार्यालय कटनी पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।

कानूनी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया ने बताया कि पुलिस ने FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है। राजकुमार और उनके परिवार ने SC/ST एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की मांग की है। घटना से पूरे क्षेत्र में आक्रोश है और सामाजिक संगठनों द्वारा पीड़ित के समर्थन में आवाज उठाई जा रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News