किसान आंदोलन पर बोले BJP सांसद, सिंघू बॉर्डर पर लग रहे खालिस्तान-पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

12/14/2020 12:57:11 PM

इंदौर (गौरव कंछल): 15 दिनों से अधिक समय से दिल्ली बॉर्डर पर किसानों द्वारा कृषि कानून बिल को लेकर विरोध किया जा रहा है। इसी को लेकर भाजपा द्वारा आज से पूरे देश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार द्वारा जारी कृषि कानून को लेकर लोगों को समझाइश दी जा रही है। इसी को लेकर आज इंदौर में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान ने पत्रकार वार्ता की और कहा कि कृषि कानून से कांग्रेस के पेट में दर्द हो रहा है। देश और देश का किसान मोदी जी के साथ खड़ा है। कांग्रेस पहले इन कानूनों का समर्थन करती थी, वो आज इसका विरोध कर रही है।

PunjabKesari,स Pakistan Zindabad, Khalistan Zindabad, Singhu Border, Delhi Border, BJP, Farmers Movement, Madhya Pradesh

16 दिसंबर को भाजपा द्वारा किसान रैली निकाली जाएगी। जिसका नेतृत्व भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा करेंगे। खरगोन के माही में किसान संघ द्वारा नेशनल हाईवे जाम किए जाने पर चौहान ने कहा कि सभी को स्वतंत्रता है। बारिश के कारण उपज गिरी हुई है। इसकी बिक्री रुकी है। वहीं दिल्ली बॉर्डर पर खालिस्तान-पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है, कि आंदोलन में असामाजिक तत्व शामिल है।

PunjabKesari, Pakistan Zindabad, Khalistan Zindabad, Singhu Border, Delhi Border, BJP, Farmers Movement, Madhya Pradesh

ड्रग माफिया को लेकर बोले नंदकुमार
नंदकुमार सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए ड्रग माफिया पर कार्रवाई को लेकर सरकार को बधाई दी है। वहीं कांग्रेस वाला ट्रक माफिया के साथ बीजेपी नेताओं के फोटो जारी करने को लेकर कहा कि ट्रक माफिया का बीजेपी से कोई कनेक्शन नहीं है। फोटो से कोई कनेक्शन नहीं होता। सार्वजनिक जीवन में कोई फोटो ले सकता है। वहीं प्रदेश में नाम बदलने कि सियासत पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जहां जरूरी हो वहां नाम बदलने में कोई हर्ज नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News