लालजी टंडन बने MP के नए गवर्नर, आनंदीबेन पटेल को UP भेजा गया

Saturday, Jul 20, 2019-03:21 PM (IST)

भोपाल: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालजी टंडन को मध्यप्रदेश के नए राज्यपाल के रुप में शपथ दिलाई गई। आनंदी बेन पटेल को उत्तरप्रदेश भेज दिया गया है। बता दें कि आनंदी बेन पटेल निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक की जगह पर जाएंगी, जिनका कार्यकाल अब खत्म होने वाला है। वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उनके नाम के अलावा 6 और राज्यपालों के नाम को मंजूरी दी है।

PunjabKesari

प्रदेश के नए राज्यपाल लालजी टंडन का जन्म 12 अप्रैल 1935 में हुआ है। वे भारतीय जनता पार्टी के एक वरिष्ठ नेता हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस साल राजनीति से संन्यास लिया था, उसी साल 2009 में लालजी टंडन लखनऊ से लोकसभा सांसद चुने गए थे। लालजी टंडन लखनऊ लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं।

PunjabKesari

उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले लालजी टंडन राज्य में बीजेपी सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। इनका राजनीतिक सफर साल 1960 में शुरू हुआ है। टंडन दो बार पार्षद चुने गए और दो बार विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। वहीं मायावती और कल्याण सिंह की कैबिनेट में वे नगर विकास मंत्री भी रह चुके हैं। कुछ दिनों तक वे नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं।
बता दें कि लालजी टंडन ने इंदिरा गांधी की सरकार के खिलाफ जारी जेपी आंदोलन में भी बढ़-चढकर हिस्सा लिया था। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की बीजेपी सरकारों में मंत्री भी रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News