UP के बाद मध्य प्रदेश में जल्द बनेगा लव जेहाद के खिलाफ कानून, गृहमंत्री ने बुलाई अहम बैठक

11/25/2020 1:18:01 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): उतर प्रदेश में लव जेहाद पर कानून बनने के बाद अब मध्य प्रदेश सरकार भी एक्शन में आ गई है। सल जेहाद पर मंथन के लिए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अफसरों की बैठक बुलवाई है। यह बैठक मंत्रालय में बुधवार सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई। बैठक में नए स्वतंत्र अधिनियम 2020 के ड्राफ्ट  पर विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

PunjabKesari

इसके बाद प्रस्तावित बिल का ड्राफ्ट राज्य शासन के वरिष्ठ सदस्य सचिव समिति को भेजा जाएगा। बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानसभा का शीतकालीन सत्र 28 दिसंबर से शुरु करने की मंजूरी दी है। ऐसे में सरकार इस बिल की सभी तकनीकी और कानूनी औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूरा करना चाहती है। समिति की मंजूरी के बाद प्रस्तावित बिल मुख्यमंत्री कार्यालय भेजा जाएगा।



बता दें कि उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल ने तथाकथित 'लव जिहाद' की घटनाओं को रोकने के लिए मंगलवार को एक अध्यादेश को मंजूरी दे दी। इसके तहत विवाह के लिए छल, कपट, प्रलोभन या बलपूर्वक धर्मांतरण कराए जाने पर अधिकतम 10 वर्ष कारावास और जुर्माने की सजा का प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News