मध्य प्रदेश में राजस्थान का रेप आरोपी गुजरात पुलिस को चकमा देकर फरार, पेशाब के बहाने होटल की टॉयलेट खिड़की तोड़ रफूचक्कर
Friday, Dec 26, 2025-06:14 PM (IST)
खंडवा (मुश्ताक मंसूरी): मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में गुजरात पुलिस के हाथ से रेप का आरोपी फरार हो गया है। आरोपी को पुलिस ने जिस होटल में रखा था वह शहर की कोतवाली थाने से लगी हुई है। इस घटना से पुलिस प्रशाशन ने हड़कंप मच गया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ कोतवाली थाने में अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।फरार आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और उस पर गुजरात की एक नाबालिग से अपहरण व दुष्कर्म का आरोप है। घटना गुरुवार रात करीब 10 बजे की है।
साक्ष्य जुटाने के लिए खंडवा लाई थी गुजरात पुलिस
दरअसल सूरत जिले के पुनागांव थाना पुलिस आरोपी पुष्पेंद्र उर्फ सोनू उर्फ दीपू पिता शिवरामसिंह गुर्जर (25) निवासी बाड़ीगांव, जिला धौलपुर (राजस्थान) को साक्ष्य जुटाने के लिए खंडवा लाई थी। पुलिस टीम पुराना बस स्टैंड स्थित त्रिमूर्ति होटल के कमरे नंबर 106 में रुकी थी।इसी दौरान आरोपी ने लघुशंका का बहाना बनाकर टॉयलेट जाने की अनुमति मांगी। आरोपी के दोनों हाथों में हथकड़ी लगी थी, लेकिन टॉयलेट जाने के कारण एक हाथ की हथकड़ी खोल दी गई, जबकि दूसरा हाथ हथकड़ी सहित खुला था।
पेशाब जाने के बहाने हुआ रफूचक्कर
इसी हथकड़ी की मदद से आरोपी ने टॉयलेट में लगी कांच की खिड़की तोड़ दी और उसी रास्ते से बाहर निकलकर फरार हो गया। घटना के बाद पुनागांव थाना सूरत के पुलिस अधिकारी दिलुभा बोराना ने इस संबंध में खंडवा कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में बताया गया कि आरोपी नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार था और पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपी ने पीड़िता को गुजरात, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कई जिलों में अलग-अलग स्थानों पर रखा था। खंडवा जिले के ग्राम बड़गांव गुर्जर में पीड़िता को रखने की जानकारी मिलने पर पुलिस आरोपी को मौके पर ले जाने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही वह भाग निकला। फिलहाल खंडवा पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में सर्चिंग शुरू कर दी है।

