Lok Sabha Election: बैतूल में री-पोलिंग शुरू, क्या आप जानते हैं पुनर्मतदान पर स्याही किस उंगली पर लगाई जाती है?

5/10/2024 12:49:46 PM

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर आज फिर से मतदान शुरु हो गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसार 7 मई को इन 4 केंद्रों पर मतदान कराकर लौट रही बस आग लगने के कारण दुर्घटना का शिकार हो गई थी। इसके बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को घटना की जानकारी भेजी गई थी।

सूचना मिलने के तुरंत बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय द्वारा आयोग को घटना के बारे में अवगत कराया गया था। इसी के तहत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैतूल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुलताई विधानसभा क्षेत्र 129 अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्र मतदान केन्द्र क्रमांक 275-राजापुर, क्र. 276-दूदर रैयत, क्र. 279-कुंडा रैयत एवं क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई (शुक्रवार) को पुनर्मतदान कराने के आदेश जारी किए गए थे। मतदान शाम 6 बजे तक होगा। इसके पहले सुबह साढ़े पांच बजे मॉकपोल की प्रक्रिया हुई। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News