GF ने किया ऐसा काम, गुस्साए प्रेमी ने चाकू से से हमला कर जिंदा जला दिया, लड़कियों के कपड़े पहनता था BF
Tuesday, Oct 28, 2025-01:23 PM (IST)
बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड को जिंदा जलाकर हत्या कर दी। दोनों के बीच 5 महीने से अफेयर चल रहा था, लेकिन जब युवती को पता चला कि उसका बॉयफ्रेंड अजीब और साइको प्रवृत्ति का है, तो उसने दूरी बना ली। इसी बात से नाराज युवक ने गुस्से में उसे जला दिया।

मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी सालिक राम पैकरा (25), ग्राम चरोटी का रहने वाला है और मानसिक रूप से असामान्य प्रवृत्ति का है। वह इंस्टाग्राम पर 19 फर्जी अकाउंट चलाता था, जिनमें लड़कियों के कपड़े पहनकर खुद की तस्वीरें पोस्ट करता था।
आरोपी युवक...

मर्डर-2 मूवी देखकर हत्या की प्लानिंग की
आरोपी इंटरनेट पर अक्सर मर्डर-2 जैसी क्राइम फिल्में देखा करता था। जब प्रेमिका तेजस्विनी पटेल (26) ने उससे बात करना बंद कर दिया, तो उसने 24 अक्टूबर की रात करीब डेढ़ बजे उसे गुड़ी चौक पर बुलाया और रिश्ता दोबारा शुरू करने का दबाव डाला। जब तेजस्विनी ने इनकार किया, तो सालिक राम ने चाकू और लकड़ी से हमला कर उसकी हत्या कर दी और फिर शव को पास के पैरावट में ले जाकर आग के हवाले कर दिया।
सुबह दिखा जला हुआ शव, गांव में मची दहशत
अगली सुबह करीब 7:30 बजे ग्रामीणों को पैरावट में जला हुआ शव दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव के हाथ बंधे थे और उस पर जलने के गहरे निशान थे। पुलिस ने तुरंत गांव में कैंप लगाकर जांच शुरू की। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से वार के निशान मिले, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।

