प्रेमिका की शादी से खफा आशिक ने शादी में गिफ्ट किया बारूद से भरा होम थियेटर, ऑन करते ही दूल्हे समेत 2 की मौत

Wednesday, Apr 05, 2023-01:54 PM (IST)

कवर्धा (आदित्य श्रीवास्तव): छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी की बात सुनकर इतना परेशान हो गया कि उसने खौफनाक साजिश रच डाली। उसने प्रेमिका की शादी में विस्फोट से भरा होम थिएटर गिफ्ट किया। शादी के दूसरे दिन जैसे ही होम थिएटर चालू किया गया उसमें इतना बड़ा धमाका हुआ कि दूल्हा और उसके बड़े भाई की मौत हो गई। हालांकि जिसे सभी लोग एक हादसा समझ रहे थे जांच में पता चला कि यह सारी करतूत दुल्हन के प्रेमी की है जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, दुल्हन बनी ललिता का मध्य प्रदेश के रहने वाले युवक संजू मरकाम के साथ लव अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, इधर परिजनों ने उसकी शादी हेमेंद्र मेरावी से तय कर दी। शादी की बात सुनकर संजू आग बबूला हो गया उसने अपनी प्रेमिका को सबक सिखाने की ठानी। उसने विस्फोट से भरा होम थियेटर शादी पर दूल्हा-दुल्हन को गिफ्ट किया। 31 मार्च को रिसेप्शन के बाद नवविवाहिता ललिता मायके चली गई। शादी में गिफ्ट भी ससुराल ले जाए गए। तीन अप्रैल सुबह नवविवाहित हेमेंद्र व उसके स्वजन गिफ्ट में मिला सामान देखने लगे। इसी दौरान उन्होंने होम थिएटर चालू किया, तभी उसमें जबरदस्त विस्फोट हो गया। धमाके की चपेट में आने से नवविवाहित हेमेंद्र ने मौके पर दम तोड़ दिया जबकि उसके बड़े राज कुमार जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई। इस हादसे में मृतक हेमेंद्र के रिश्तेदार भी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें 3 वर्षीय मासूम भी शामिल हैं।

हादसे जांच में पुलिस ने सिलेंडर ब्लास्ट की आशंका जताई गई थी। जांच के दौरान पता चला कि नए होम थियेटर में धमाका हुआ था। पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि होम थियेटर गिफ्ट में मिला था और उसमें बारूद भरकर भेजा गया। नक्सल प्रभावित गांव होने के चलते पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही थी। इसी बीच पुलिस को दुल्हन के लव अफेयर का पता चला। इस पर परिजनों से उपहार देने वालों की लिस्ट मांगी गई। इसके बाद पूरा मामला साफ हो गया। आरोपी संजू मरकाम पहले ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।

पुलिस जानकारी के अनुसार, आरोपी संजू बालाघाट में ही एक खदान में विस्फोट विभाग में सहायक कर्मचारी के रूप में वर्ष 2015 से काम कर रहा था। विस्फोटक बनाने के लिए अमोनियम नाइट्रेट, पेट्रोल और सुतली का इस्तेमाल किया था


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News