अफ्रीका के मेरू पर्वत से इंदौर के युवक का शहरवासियों को संदेश, ‘लगाओ स्वच्छता का पंच’

Thursday, Jan 28, 2021-02:30 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): इंदौर के 24 साल के युवक मधुसूदन पाटीदार ने इस गणतंत्र दिवस अफ्रीका के मेरू पर्वत से इंदौरवासियों को स्वच्छता का पंच लगाने का संदेश दिया है।

PunjabKesari

मधुसूदन ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मेरू पर्वत को आठ घंटों में फतह किया। पर्वत की चोटी पर पहुंचकर युवक ने इंदौर की जनता से कपड़े पर लिखे संदेश के जरिए इंदौर को पांचवी बार स्वच्छ शहर बनाने के लिए अपनी-अपनी भूमिका निभाने की अपील की है।

बता दें कि मध्य प्रदेश का इंदौर शहर लगातार चार बार स्वच्छता सर्वेक्षण में पहले स्थान पर रहा है। साल 2017 से 2020 तक स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर को पहला स्थान मिला है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News