टीचर ने ड्राइवर से बनाए संबंध...बीच सड़क आशिकी करते देख बर्दाश्त नहीं कर पाया पति, दी खौफनाक सजा
Thursday, Nov 20, 2025-08:28 PM (IST)
सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में कार ड्राइवर की हत्या मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। कैंट थाना क्षेत्र में 33 वर्षीय ड्राइवर दीपचंद साहू की हत्या को लेकर पुलिस ने सिर्फ 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने दो नाबालिग समेत कुल आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात यह है कि हत्या का मुख्य साज़िशकर्ता वही कार मालिक निकला, जिसकी पत्नी की कार मृतक ड्राइवर चलाता था।
एएसपी लोकेश सिन्हा के मुताबिक, मृतक दीपचंद पिछले 4–5 सालों से आरोपी अनिल खटीक की पत्नी शिक्षिका मनीषा खटीक की कार चलाता था। स्कूल आने-जाने के दौरान दीपचंद और शिक्षिका के बीच होने वाली सामान्य हंसी–मजाक को देखकर अनिल के मन में शक बैठ गया। धीरे-धीरे उसने अपनी ही पत्नी पर चरित्र संदेह करना शुरू कर दिया और उसे यकीन हो गया कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं।
इसी शक के चलते अनिल ने करीब एक महीने पहले अपने कर्रापुर निवासी रिश्ते के साले सुरेंद्र उर्फ मुरली के साथ मिलकर ड्राइवर को रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली। योजना को अंजाम देने के लिए कर्रापुर, करीला और भाग्योदय क्षेत्र के कई युवकों को पैसे का लालच देकर साथ जोड़ा गया।
17 नवंबर की शाम अनिल ने अपनी पत्नी के साथ दीपचंद को कार में ऑयल डलवाने के बहाने भगवानगंज स्थित कार पार्लर भेजा। जैसे ही दोनों वहां पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे हमलावर बाइक से आए और ड्राइवर दीपचंद पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल दीपचंद की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संदिग्धों से पूछताछ की, तो पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। जिसके बाद कार मालिक अनिल खटीक को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। पूछताछ में अनिल ने पूरी साजिश कबूल कर ली और इसी आधार पर पुलिस ने बाकी सात आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।

