‘ऐसे बेवकूफी भरे सवाल मत पूछा करो’ सौरभ शर्मा का नाम सुनते ही बौखला उठे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, नहीं दिया कोई जवाब

Wednesday, Dec 25, 2024-08:19 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में सौरभ शर्मा को लेकर सियासत जोरों शोरों पर हे। कांग्रेस इस मामले पर भाजपा पर जमकर आरोप लगा रही है। वहीं इस बीच जब कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत से इस बड़े मामले को लेकर सवाल किया गया, तो वे भड़क उठे। झल्लाते हुए उन्होंने कह दिया, कि ऐसे बेवकूफी भरे सवाल मुझसे मत किया करो।

PunjabKesari, Saurabh Sharma, Bhopal News, Transport Scam, Transport Minister Govind Singh, Govind Singh Rajput, Congress, BJP


‘मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं’
दरअसल मंत्री गोविंद सिंह छतरपुर में केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास में पहुंचे थे। इस बीच जैसे ही उनसे सौरभ शर्मा को लेकर सवाल किया गया तो वे तिलमिला उठे। उन्होंने कहा कि, मेरा इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। आप लोग ऐसे बेवकूफी भरे प्रश्न न किया करो।' वहीं बाद में गोविंद राजपूत ने कहा कि मामले में जांच एजेंसी अपना काम कर रही है। जांच में सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी।

PunjabKesari, Saurabh Sharma, Bhopal News, Transport Scam, Transport Minister Govind Singh, Govind Singh Rajput, Congress, BJP

गोविंद सिंह के परिवहन मंत्री रहते काफी एक्टिव था सौरभ शर्मा!
गोविंद सिंह राजपूत पूर्व की सरकार में परिवहन मंत्री थे। वे कांग्रेस में रहते हुए कमलनाथ और शिवराज की सरकार में यह विभाग संभाल चुके हैं। इसी बात को लेकर कांग्रेस भी भाजपा को घेर रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का कहना है कि उसकी काली कमाई के साम्राज्य में राज्य के कई सीनियर नेताओं और मंत्री का भी सहयोग था। गौरतलब है कि गोविंद सिंह राजपूत के कार्यकाल में सौरभ शर्मा काफी एक्टिव था। 2023 में जब सौरभ ने नौकरी से इस्तीफा दिया, तो उस वक्त गोविंद सिंह राजपूत ही परिवहन मंत्री थे।

PunjabKesari, Saurabh Sharma, Bhopal News, Transport Scam, Transport Minister Govind Singh, Govind Singh Rajput, Congress, BJP

क्या है सौरभ शर्मा से जुड़ा पूरा मामला?
बता दें कि कुछ ही दिन पहले भोपाल में लोकायुक्त की ताबड़तोड़ कार्रवाई हुई। एक पूर्व आरक्षक के घर में पड़ी। इस बीच रेड में IT को अथाह दौलत मिली। महज सात साल तक परिवहन विभाग में नौकरी करने वाले सौरभ ने अरबों रुपये की संपत्ति बनाई थी। जांच के दौरान सौरभ की गाड़ी में 52 किलो सोना व दस करोड़ से ज्यादा कैश बरामद हुआ था। जिसके बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News