कनाडा की कंपनी से जेट विमान खरीदेगी मोहन सरकार, कैबिनेट में इन फैसलों पर लगी मुहर

Wednesday, Jul 10, 2024-05:43 PM (IST)

भोपाल (विनीत पाठक) : भोपाल के वल्लभ भवन स्थित मंत्रालय में आज मोहन यादव सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। कैबिनेट फैसलों की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि नेशनल ई विधान प्रोजेक्ट के तहत मप्र विधानसभा को पेपर लेस किया जा रहा है।  इस योजना की मंजूरी दी गई है। इसमें 23 करोड़ रु की राशि खर्च होगी, जिसमें 60 फीसदी केंद्र और 40 फीसदी राशि राज्य देगी। इसके अलावा मप्र में सिंचाई के रकबे को बढ़ाने के लिए नर्मदा पर बनने वाली 7 परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिसमें 9271 करोड़ रु मंजूर किए गए हैं। यह परियोजना ग्रीन गवर्नेंस का उदाहरण होगा। इसमें एनआईसी द्वारा कार्य किया जायेगा और प्रशिक्षण भी एनआईसी देगी। देश की कई विधानसभाओं में इस प्रोजेक्ट के तहत काम हो रहा है।

PunjabKesari

मप्र सरकार कनाडा की कंपनी से 233 करोड़ का एक हवाई जहाज खरीदेगी, इसको कैबिनेट ने मंजूरी दी है। अब तक सरकार किराए के जहाज से काम चला रही है। इंदौर में जेल पुनर्निर्माण के लिए 217 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। 

कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि 14 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इंदौर दौरे पर आ रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश में 55 जिलों में खुलने वाले पीएम एक्सीलेंस कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। यह कॉलेज नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत संचालित होंगे, इसमें रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रमुखता से दी जाएगी। कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि इंदौर में पौधरोपण का विश्व रिकॉर्ड बन रहा है। 55 लाख पौधे लगाए जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News