अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर उद्धव सरकार पर भड़की BJP, कहा- ये आपातकाल है

Wednesday, Nov 04, 2020-12:18 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन चीफ अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट के जरिए महाराष्ट्र सरकार को इमरजेंसी वाली मानसिकता वाला बताया और इस काम में शिवसेना को सहयोगी बताया। वीडी शर्मा अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लोकतंत्र की हत्या बताया और कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को कुचलने का काम किया है।
PunjabKesari


PunjabKesari
बता दें कि बुधवार सुबह रायगढ़ पुलिस ने रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी समेत दो अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि इन्होंने 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को 2018 में आत्महत्या के लिए मजबूर किया था। इस केस में अर्णब के साथ जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें एक फिरोज शेख जबकि दूसरे नितेश सारदा हैं। गोस्वामी को वर्ली जबकि फिरोज को कांदिवली और नितेश को जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News