कोरोना के नए वेरिएंट की आशंका के बीच MP सरकार सतर्क, स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइन जारी

Sunday, Nov 28, 2021-01:48 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रदेश में स्कूल फिर से 50% क्षमता के साथ खुलेंगे। इसके साथ ही ऑनलाइन क्लास बंद नहीं करेंगे और ऑनलाइन क्लास भी जारी रहेंगी। कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम ने ये फैसला सुनाया है।

बता दें कि हाल ही में शिवराज सरकार ने कोरोना गाइडलाइन के दौरान लगे प्रतिबंध हटाए थे। इनमें स्कूलों में भी 50% क्षमता की जगह 100 प्रतिशत क्षमता के साथ स्कूल खोले थे। लेकिन दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रान के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए भारत में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसके बारे में सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। इसी को देखते हुए आज कोरोना समीक्षा बैठक के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने स्कूलों को लेकर फैसला लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News