शादी करने की कसम खाकर छत पर बनाए शारीरिक संबंध, फिर जयपुर ले जाकर किया रेप, पुलिस ने दर्ज की FIR
Thursday, Oct 30, 2025-01:59 PM (IST)
ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पढ़ाई के लिए गांव से अपने चाचा के घर आई एक युवती को पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और अपहरण कर जयपुर ले जाकर दो दिन तक बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया। पुलिस ने युवती को सुरक्षित बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला इंदरगंज थाना क्षेत्र का है। नई सड़क निवासी पीड़िता के पिता का तीन साल पहले निधन हो चुका है। वह पढ़ाई के लिए गांव से चाचा के घर रह रही थी, जहां उसकी दोस्ती पड़ोसी साहिल खान से हुई। साहिल ने युवती को निकाह का झांसा दिया।
छत पर बुलाकर बनाए फिजिकल रिलेशन...
24 अक्टूबर की रात साहिल ने युवती को घर की छत पर मिलने के लिए बुलाया और शादी का वादा करते हुए दुष्कर्म किया। अगले दिन उसे जयपुर चलने के लिए कहा, ताकि वहां जाकर निकाह कर सकें। साहिल की बातों में आकर युवती घर से निकल गई। जयपुर पहुंचने के बाद आरोपी ने उसे दो दिन तक बंधक बनाकर रखा और बार-बार शारीरिक शोषण किया। जब युवती घर नहीं लौटी तो परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद लोकेशन ट्रेस की और जयपुर से दोनों को बरामद किया। पीड़िता ने लौटकर पुलिस को पूरी घटना बताई, जिसके बाद आरोपी साहिल खान के खिलाफ दुष्कर्म और अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।

