सांसद राघव चड्ढा ने किए भगवान महाकाल के दर्शन, नंदी जी के कानों में कही मनोकामना
Sunday, Nov 16, 2025-11:01 AM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा आज महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंचे, जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। मां संग पहुंचे राघव चड्ढा ने सुबह चांदी द्वार से बाबा का पूजन-अर्चन किया। पूजा के दौरान वह पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए। माथे पर तिलक, हाथ में पूजा सामग्री और चेहरे पर शांति की झलक—सांसद का हर भाव गहरी आस्था का प्रतीक दिखा।

दर्शन के बाद वह नंदी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने पंडित यश गुरु और पंडित संजय गुरु के मार्गदर्शन में विधि-विधान से अभिषेक किया। इसी दौरान राघव चड्ढा ने नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना भी कही। कुछ देर ध्यान में बैठकर उन्होंने महाकाल के दरबार में मानसिक शांति का अनुभव किया।

पूजन-अर्चन पूरा होने के बाद सांसद ने कहा कि वे अपनी मां के साथ बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने आए हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में बैठकर मन के भाव भगवान को कहे और यही प्रार्थना की कि महाकाल का आशीर्वाद हमेशा परिवार पर बना रहे। महाकाल की नगरी में बिताए इन पलों को राघव चड्ढा ने बेहद आत्मिक और दिव्य अनुभव बताया।

