MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर 5 दिन से लापता, CM मोहन ने उत्तराखंड के CM से की बात, ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरा
Monday, Oct 20, 2025-01:14 PM (IST)
निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): पृथ्वीपुर नगर के होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की तलाश में अब दो राज्यों के मुख्यमंत्री सक्रिय हो गए हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरे हेमंत को पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक खोजा नहीं जा सका है।

CM मोहन यादव ने की उत्तराखंड के CM से बात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। उन्होंने हेमंत सोनी की खोजबीन तेज करने का आग्रह किया है।

परिजनों और विधायक ने की थी गुहार
एक दिन पूर्व हेमंत के परिजनों और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेदन किया था कि उत्तराखंड सरकार से बात कर खोज अभियान को तेज कराया जाए। परिजनों का कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि हेमंत सुरक्षित मिल जाएगा।
गंगा में जारी है खोज अभियान
उत्तराखंड की एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार खोज अभियान चला रही है, लेकिन अब तक हेमंत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तेज बहाव और गहरी धारा के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
पूरा पृथ्वीपुर नगर हेमंत की सुरक्षित वापसी की कर रहा प्रार्थना
पृथ्वीपुर नगर और आसपास के क्षेत्र में हेमंत सोनी के सुरक्षित मिलने की दुआएं की जा रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी लगातार #FindHemantSoni अभियान चला रहे हैं।

