MP का सॉफ्टवेयर इंजीनियर 5 दिन से लापता, CM मोहन ने उत्तराखंड के CM से की बात, ऋषिकेश में गंगा नदी में गिरा

Monday, Oct 20, 2025-01:14 PM (IST)

निवाड़ी (कृष्णकांत बिरथरे): पृथ्वीपुर नगर के होनहार सॉफ्टवेयर इंजीनियर हेमंत सोनी की तलाश में अब दो राज्यों के मुख्यमंत्री सक्रिय हो गए हैं। उत्तराखंड के ऋषिकेश में बजरंग सेतु पुल से गंगा नदी में गिरे हेमंत को पांच दिन बीत जाने के बाद भी अब तक खोजा नहीं जा सका है।

PunjabKesari, Niwari News, Prithvipur, Hemant Soni, Software Engineer Missing, Rishikesh Bajrang Setu, Ganga River Search, MP CM Mohan Yadav, UK CM Pushkar Singh Dhami, SDRF Search Operation, Madhya Pradesh News

CM मोहन यादव ने की उत्तराखंड के CM से बात
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की है। उन्होंने हेमंत सोनी की खोजबीन तेज करने का आग्रह किया है।

PunjabKesari, Niwari News, Prithvipur, Hemant Soni, Software Engineer Missing, Rishikesh Bajrang Setu, Ganga River Search, MP CM Mohan Yadav, UK CM Pushkar Singh Dhami, SDRF Search Operation, Madhya Pradesh News

परिजनों और विधायक ने की थी गुहार
एक दिन पूर्व हेमंत के परिजनों और पृथ्वीपुर विधायक नितेंद्र सिंह राठौर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर निवेदन किया था कि उत्तराखंड सरकार से बात कर खोज अभियान को तेज कराया जाए। परिजनों का कहना है कि उन्हें अब भी उम्मीद है कि हेमंत सुरक्षित मिल जाएगा।

गंगा में जारी है खोज अभियान
उत्तराखंड की एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम लगातार खोज अभियान चला रही है, लेकिन अब तक हेमंत का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। तेज बहाव और गहरी धारा के कारण सर्च ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।

 

पूरा पृथ्वीपुर नगर हेमंत की सुरक्षित वापसी की कर रहा प्रार्थना
पृथ्वीपुर नगर और आसपास के क्षेत्र में हेमंत सोनी के सुरक्षित मिलने की दुआएं की जा रही हैं। लोग सोशल मीडिया पर भी लगातार #FindHemantSoni अभियान चला रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News