MP में भी होगा SIR, 30% नाम 2003 सूची में नहीं मिले, देने होंगे जरूरी डॉक्यूमेंट, तभी डाल पाएंगे Vote

Wednesday, Oct 15, 2025-02:30 PM (IST)

भोपाल: बिहार की तर्ज पर अब मध्य प्रदेश में भी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण (SIR) की तैयारी पूरी कर ली गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (CEO) कार्यालय ने प्रदेश के सभी जिलों को 2003 की मतदाता सूची भेज दी है और उसका 2025 की सूची से मिलान कराया गया है। प्राथमिक परीक्षण में कई चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। जांच में पाया गया कि 2025 की सूची में शामिल करीब 30% मतदाताओं के नाम 2003 की सूची में नहीं हैं, न ही उनके माता-पिता का नाम उस सूची में मौजूद है। वहीं, करीब 70% मतदाताओं का मिलान अलग-अलग श्रेणियों में सही पाया गया है। अब आगे की कार्रवाई केंद्रीय चुनाव आयोग (ECI) के निर्देश पर निर्भर करेगी।

मतदाता सूची जांच के प्रमुख निष्कर्ष
37% वोटर ऐसे मिले, जिनका नाम 2003 और 2025 दोनों सूचियों में शामिल है। 32% वोटर 2025 की सूची में तो हैं, लेकिन 2003 में नहीं… हालांकि माता या पिता का नाम मिल गया। 31% वोटर ऐसे हैं, जिनका नाम 2025 की सूची में है, पर 2003 की सूची में न उनका और न उनके माता-पिता का नाम मिला।

अब दस्तावेजों से होगी पहचान की पुष्टि
चुनाव आयोग ने संभावित प्रक्रिया तय की है, जिसके तहत मतदाताओं को दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे मतदाताओं को सिर्फ पुरानी वोटर लिस्ट की प्रति देना पर्याप्त होगा। 1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्मे लोगों को अपने पहचान पत्र के साथ माता या पिता का दस्तावेज देना होगा। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे नागरिकों को अपने साथ-साथ दोनों माता-पिता के पहचान संबंधी दस्तावेज देने होंगे।

ट्रेनिंग फिर से होगी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया कि प्रक्रिया शुरू होने से पहले एक बार फिर BLO (बूथ लेवल ऑफिसर्स) को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। जुलाई में पहले एक ट्रेनिंग हो चुकी है, लेकिन अब दोबारा अभ्यास कराया जाएगा ताकि किसी भी स्तर पर त्रुटि न रहे।

केंद्रीय आयोग के नोटिफिकेशन का इंतजार
राज्य निर्वाचन कार्यालय ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब केंद्रीय चुनाव आयोग के नोटिफिकेशन का इंतजार है। आयोग से निर्देश मिलते ही मध्य प्रदेश में मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू कर दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News