प्रेमानंद महाराज के लिए मुस्लिम समाज भी कर रहा दुआएं, चादर चढ़ाकर की लंबी उम्र की कामना, एजाज खान भी कर चुके किडनी देने की पेशकश

Thursday, Oct 16, 2025-05:16 PM (IST)

कटनी: मध्यप्रदेश के कटनी शहर में समाजिक एकता और भाईचारे की एक खूबसूरत मिसाल देखने को मिली। मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पीर बाबा की मजार पर चादर चढ़ाई और प्रार्थना की।

PunjabKesari, Katni, Sant Premanand Maharaj, Health Prayer, Muslim Youth, Dargah, Community Harmony, Brotherhood, Madhya Pradesh

प्रेमानंद महाराज के लिए पीर बाबा की दरगाह पर चढ़ाई चादर
यह अनूठी पहल युवा समाजसेवी अरशद मंसूरी और उनके साथियों ने की। बजरंग नगर स्थित हजरत इत्र शाह दाता र.अ. पीर बाबा की दरगाह पर पहुंचे अरशद मंसूरी ने एक हाथ में संत प्रेमानंद की तस्वीर और सिर पर दुआओं की चादर लेकर मजार की ओर बढ़ते हुए वीडियो में दिखाया। वहां सभी ने मिलकर महाराज जी के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। अरशद मंसूरी ने कहा कि संत प्रेमानंद जी महाराज गंगा-जमुनी तहजीब को कायम रखते हैं और उनके प्रेम, सेवा और करुणा से हर धर्म और वर्ग के लोग प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, “आज जब उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, हमने उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए पीर बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाई। यह साबित करता है कि इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है।” इस कदम की समाज में हर तरफ सराहना हो रही है और यह घटना भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक बन गई है।

एक्टर एजाज खान बोले- मैं प्रेमानंद जी को किडनी देने तैयार
बॉलीवुड अभिनेता एजाज खान ने प्रेमानंद जी के लिए श्रद्धा दिखाते हुए कहा है कि मैं अपनी किडनी आपको देना चाहता हूं अगर मेरी किडनी संत प्रेमानंद महाराज के काम आ सकती है, तो मैं इसे खुशी-खुशी दान करने को तैयार हूं। वह देश की आत्मा हैं, उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए। 

ये खबर भी पढ़ें..MP के आरिफ के बाद एक्टर एजाज खान ने की संत प्रेमानंद को किडनी देने की पेशकश, कांग्रेस विधायक भी कर चुके हैं कामना


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News