IAS संतोष वर्मा की टिप्पणी पर नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान आया सामने, जानवरों से कर डाली तुलना, सुना दी खरी खरी
Saturday, Nov 29, 2025-02:17 PM (IST)
शिवपुरी : आईएएस संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर प्रदेश भर में विरोध जारी है। इसी बीच पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा ब्राह्मण बेटियों को लेकर अशोभनीय टिप्पणी करने वाले आईएएस संतोष वर्मा के बयान को समाज को तोड़ने वाला बताया है। नरोत्तम ने कहा कि धरती पर कुछ चीजें अमृत के समान हैं, लेकिन कुछ जीव ऐसे भी हैं, जो इन अमृत समान चीजों को हजम नहीं कर पाते हैं। आयुर्वेद में मधुमक्खी के शहद को अमृत बताया है, लेकिन कुत्ता यदि उसे चाट ले तो मर जाता है।

इसी तरह देशी गाय का घी अमृत समान है, लेकिन मक्खी उसे चाट ले तो मर जाती है। नीम को प्राकृतिक हकीम माना गया है, कौआ नीम पर बैठता तो है, लेकिन निबोली को खा ले तो मर जाता है। मिश्री भी अमृत समान है, लेकिन गधा खा ले तो मर जाता है। ये चारों चीजें अमृत हैं, लेकिन कुत्ते, मक्खी, गधे और कौवे को हजम नहीं होती हैं। इसी तरह सनातन अमृत है, लेकिन ऐसे संतोष वर्मा अधिकारियों को यह अमृत हजम नहीं होता। इसी तरह किसी भी सनातन विरोधी को यह अमृत हजम नहीं होता है। नरोत्तम मिश्रा शिवपुरी में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा के मंच पर पहुंचे थे।
ये था IAS संतोष वर्मा का बयान
बता दें कि आरक्षण को लेकर अजाक्स के प्रांतीय अध्यक्ष आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा ने एक चर्चा के दौरान कहा था कि जब तक मेरे बेटे को कोई ब्राह्मण अपनी बेटी दान नहीं देता या संबंध नहीं बनाता तब तक आरक्षण जारी रहना चाहिए। संतोष वर्मा के इस विवादित बयान से बवाल मच गया था, हालांकि उसके बाद उन्होंने स्पष्टिकरण भी दिया था। उन्होंने कहा कि उनके बयान को काटकर वायरल किया जा रहा है। पूरा बयान सुनेंगे तो मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। हालांकि इसके बावजूद मामला भड़क गया और प्रदेशभर में इसका विरोध होने लगा। आखिरकार आईएएस संतोष वर्मा ने अपने बयान को लेकर माफी मांग ली।


