छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने लगाई जन अदालत, दो ग्रामीणों को सुनाई मौत की सजा, फंदे से लटकाकर ली जान

Thursday, Sep 12, 2024-02:48 PM (IST)

बीजापुर (आजाद सक्सेना) : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले बीजापुर में नक्सलियों ने जन अदालत में दो ग्रामीणों को फांसी की सजा सुनाई। वहीं तीसरे को रिहा कर दिया गया। दोनों को सजा सुनाने के बाद नक्सलियों ने मार गिराया। दोनों ग्रामीणों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ क्षेत्र के जप्पेमरका इलाके में नक्सलियों ने दो दिन पहले एक छात्र समेत तीन ग्रामीणों के लिए जन अदालत लगाई थी। जनअदालत में जप्पेमरका के ग्रामीण माड़वी सूजा और पोडियाम कोसा पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर फांसी की सजा सुनाकर कर हत्या कर दी गई। जन अदालत से मिरतूर छात्रावास में अध्यनरत छात्र पोडियम हिड़मा को रिहा कर दिया गया। नक्सलियों के भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने दोनों ग्रामीणों की हत्या की जिम्मेदारी ली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News