ना 3 मासूमों का मोह रोक पाया, न जागी ममता, सब को ठोकर मार प्रेमी संग फरार हो गई कलयुगी मां

Sunday, Nov 02, 2025-11:30 PM (IST)

छतरपुर( राजेश चौरसिया): छतरपुर में बिजावर के ग्राम नयाताल से एक ऐसा मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है  जो काफी दुखाने वाला है।  यहां एक कलयुगी मां अपने तीन छोटे बच्चों को छोड़कर प्रेमी संग भाग गई। इस मां को न तो ममता का ध्यान आया और न ही परिवार का। सारीं सीमाओं को लांघकर को प्रेमी के साथ रफूचक्कर हो गई।

पिता दुर्जन रैकवार ने 29 अक्टूबर को थाना बिजावर में जाकर पुलिस को सूचना दी कि उनकी पत्नी 26 अक्टूबर से घर नहीं लौटी है। रिश्तेदारों और गांव में हर जगह तलाश करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला।

बाद में जानकारी मिली कि महिला किसी व्यक्ति के साथ दूसरे गांव में रह रही है। यह खबर सुनकर पिता अपने तीनों मासूम बच्चों को लेकर थाने पहुंचे। थाना प्रभारी डीएसपी हर्ष राठौर ने मामले की जांच कर कानूनी मदद का भरोसा दिया।

कानून भले ही किसी वयस्क महिला को अपनी इच्छा से रहने की आज़ादी देता हो, लेकिन एक मां का यूं अपने बच्चों को छोड़ जाना समाज के लिए गहरी पीड़ा और प्रश्न दोनों छोड़ जाता है। तीनों मासूम मां की ममता के बिना, बेबस आंखों से हर राह तक रहे हैं। लेकिन उस मां को उन मासूमों से कोई लेना देना नहीं है। प्रेम में अंधी इस मां को लिए ममता को कोई मोल नहीं रह गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma