कोरोना रिटर्न! भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू, इन 8 शहरों के लोग भी रहेंगे घरों में कैद

3/16/2021 4:30:15 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस एक बार फिर से खतरनाक रुप धारण कर रहा है। सोमवार को कोरोना के 797 नए मरीज सामने आए। कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए आज सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमें इंदौर और भोपाल में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।

  • कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी
  • बुधवार से रात से भोपाल और इंदौर में नाईट कर्फ्यू लगाया जाएगा ।
  • महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग जारी रहेगी।वे एक हफ्ता आइसोलेटिशन में भी रहेंगे।
  • प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात्रि 10 बजे के बाद बाजार बंद रहेगा। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेगा ।
  • यह आदेश भी कल दिनांक 17 मार्च से लागू होगा ।

बता दें कि सीएम शिवराज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि इसे गंभीरता से लें, मास्क लगाएं और सारे नियमों का पालन करें। आज मैं इससे संबंधित महत्वपूर्ण बैठक करूंगा जिसमें कुछ और फैसले लिए जाना संभावित है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News