MP में दिखे ब्लैक फंगस के नए लक्षण, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

6/10/2021 9:19:33 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): ब्लैक फंगस के नए लक्षण सामने आने के बाद डॉक्टरों के लिए नया लक्षण एक बड़ी चुनौती और जिला प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब तक ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों में नाक, कान ,आंख, ब्रेन और लंग्स में तक संक्रमण के मामले सामने आ रहे थे। वही पिछले 3 से 4 दिनों में शहर के निजी अस्पतालों में कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मरीजों के छोटी और बड़ी आंत में ब्लैक फंगस के चौकाने वाले लक्षण सामने आए हैं।

PunjabKesari

ब्लैक फंगस के नए लक्षण सामने आने के बाद इंदौर स्वास्थ्य विभाग चिंतित हो गया है। पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन ब्लैक फंगस अब पेट तक जा पहुंचा हैं। पिछले कुछ दिनों से पेट दर्द और दस्त की समस्या से ग्रसित मरीज सामने आ रहे हैं। चोइथराम अस्पताल में कुछ मरीज पेट दर्द और दस्त के साथ खून की शिकायत लेकर पहुंचे सिटी स्कैन में पता चला आंतों में छेद हो गया है। इन लोगों में से अधिकांश वही मरीज है जो कोरोना से संक्रमित हुए थे। पहले नाक चेहरे, दांत, आंख, त्वचा और दिमाग पर ही ब्लैक फंगस का असर देखने को मिला था। वही अब ब्लैक फंगस के नए लक्षण इंसान के पेट तक जा पहुंचा है जो स्वास्थ्य विभाग और डॉक्टरों के लिए अब एक नई चुनौती बन गया है। ब्लैक फंगस के नए लक्षण में पेट दर्द ,पेट फूलना, दस्त के साथ खून जाने की शिकायत सामने आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News