शातिरों से कोई सुरक्षित नहीं, कलेक्टर का ही नंबर कर लिया हैक, वियतनाम के नंबरों से जालसाजी की कोशिश

Saturday, Oct 25, 2025-07:21 PM (IST)

(खरगोन):सोशल मीडिया के आनलाइन दौर में ठगों का बोलबाला बढ़ता ही जा रहा है, कभी नंबर हैक करके पैसों की मांग करना तो कभी दूसरे फ्राड करना आम बात हो गई है।  क्या आम तो क्या वीआईपी... कोई भी इन ठगों के झांसे में आ सकता है। ताजा मामला खरगोन कलेक्टर के साथ घटित हुआ है। कलेक्टर भव्या मित्तल के नाम पर वियतनाम के नंबरों से पैसे मांगने का मामला सामने आया है। । शातिरों ने पहले तो  कलेक्टर का नंबर हैक कर लिया। फिर ऑफिशियल नंबर से मैसेज कर अधिकारियों से पैसे की मांग की। इस जालसाजी को रोकने के लिए कलेक्टर ने खुद मोबाइल नंबर जारी करके  लोगों से अलर्ट रहने की अपील की है।

कलेक्टर भव्या मित्तल के नंबर को किया हैक, अधिकारियों से मांगे पैसे

कलेक्टर भव्या मित्तल ने बताया कि कई अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उनके नाम से व्हाट्सएप मैसेज आ रहे हैं और पैसे की मांग की जा रही है। DP पर कलेक्टर की फोटो है और मीटिंग में होने का हवाला देकर कलेक्टर के नाम से पैसे की मांग की जा रही है। लिहाजा मामला सामने आने के बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई गई है। इसके साथ ही  कलेक्टर भव्या मित्तल ने लोगों से भी सतर्कता बरतने की अपील की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News